हिमाचल प्रदेश का यह जिला बना कोरोना का हॉट स्पॉट, विभाग ने अलर्ट किया जारी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सोलन जिले में पिछले 6 दिन में 33 पॉजिटिव मामले सामने आए है।

By  Rahul Rana March 15th 2023 01:58 PM

ब्यूरो: देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। जिले में पिछले 6 दिनों में कोरोना के 33 नए केस सामने आए हैं। जिसमें से अकेले 28 केस के धर्मपुर ब्लॉक से सामने आए हैं। 

लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की माने तो एक जिले में इतने केस आने से यह एक चिंता का विषय बन गया है। तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन और बूस्टर डोज पूरी तरह से खत्म हो गई है। 

ऐसे में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए विभाग में अलर्ट जारी करने के साथ लोगों को भी सावधानी बरतने की नसीहत दी है। वहीं दूसरी तरफ विभाग ने भी सैंपलिंग बढ़ा दी है। सीएमओ की माने तो स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से बात की है प्रदेश को जल्द ही वैक्सीन और बूस्टर डोज़ मिल जाएगी।  

Related Post