लाहौल स्पीति : सिस्सू में SNOW मैराथन का आयोजन, 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ की चादर पर दौड़ें धावक, देश में पहली बार हुई डॉग रेस

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर रविवार को देश की दूसरी स्नो मैराथन स्पर्धा हुई। जिसमें 300 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई।

By  Rahul Rana March 12th 2023 01:56 PM

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर रविवार को देश की दूसरी स्नो मैराथन स्पर्धा हुई। स्नो मैराथन में भारतीय सेना के जवान, नौसेना के नाविकों सहित 300 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई। स्नो मैराथन दो वर्गों में हुई। इसमें 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन की गई। 

इसके अलावा पांच किलोमीटर और एक किलोमीटर वर्ग में भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्नो मैराथन के लिए चंद्रा नदी के बाएं किनारे की ओर सस्पेंशन ब्रिज, सिस्सू नर्सरी से आयोजन स्थल तक का ट्रैक निधार्रित किया गया। स्नो मैराथन के स्थानीय संयोजक राजेश चंद ने कहा कि स्नो मैराथन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। बर्फ की चादर पर रविवार सुबह 6 बजे दौड़ शुरू हुई।

आपको बता दें कि इस अवसर रीच इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य आयोजन सलाहकार कर्नल अरुण नटराजन, आयोजन निष्पादन प्रमुख राजेश चांद व गौरव सिमर कार्यकारी निदेशक व स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

Related Post