CM सुक्खू ने भी किए हाथ खड़े बोले प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी नहीं होंगे नियमित

आउटसोर्स कर्मचारियों को अभी सरकार से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। सुक्खू सरकार ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा।

By  Rahul Rana March 27th 2023 03:03 PM -- Updated: March 27th 2023 03:04 PM

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ़ से नियमित करने की फ़िलहाल कोई नीति नहीं बनेगी। हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक सरकारी विभागों व उपकर्माे में लगभग 19,916 कर्मी आउटसोर्स आधार पर तैनात है। 

हिमाचल वित्तीय नियम 2009 के अंतर्गत सरकारी विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं लेने का प्रावधान है। ये जवाब  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर के कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के सवाल में विधानसभा में दिया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बजट में इनका 750 रुपये बढ़ाया है। ईएसआई व यात्रा भत्ते का प्रावधान करने पर भी सरकार विचार कर रही है। कोशिश यही होगी की आउटसोर्स कर्मियों को निकाला ना जाए।

Related Post