Shimla MC Election : भाजपा का दृष्टिपत्र 2017 की कार्बन कॉपी, कुछ नया नहीं, जनता को कर रहे गुमराह - नरेश चौहान

भाजपा के दृष्टिपत्र में कुछ नया नहीं है। वह 2017 की कार्बन कॉपी है । मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का कहना है कि भाजपा सरकार के दौरान स्मार्ट सिटी के धन के दुरूपयोग की जांच की जाएगी।

By  Rahul Rana April 24th 2023 04:04 PM

ब्यूरो : नगर निगम शिमला का चुनावी घमासान अब धीरे - धीरे बढ़ता जा रहा है। विपक्षी पार्टी भाजपा ने नगर निगम शिमला को लेकर दृष्टि पत्र जारी कर दिया है। जिसमें 21 घोषणाएं की गई हैं। जबकि सत्ता दल कांग्रेस मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। उससे पहले भाजपा द्वारा जारी किए गए दृष्टि पत्र पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जमकर निशाना साधा है। 


नरेश चौहान ने कहा की भाजपा ने जो दृष्टि पत्र जारी किया है वह 2017 में जारी किए श्वेत पत्र की कार्बन कॉपी है। भाजपा अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पाई। अब झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार के दौरान स्मार्ट सिटी के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया। भाजपा ने नगर निगम में रहते नए TAX लगाए, पानी के बिल बढ़ाएं।  लेकिन पार्टी अब लोगों को 40000 लीटर  निशुल्क पानी और टैक्सों को कम करने की बात कर रही है। शिमला की जनता सरकार के साथ है और नगर निगम शिमला कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी। स्मार्ट सिटी में हुए धन के दुरूपयोग को  लेकर जांच की जाएगी । 



भाजपा द्वारा नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस अध्यक्ष को 3 साल पहले जिन परिस्थितियों में हटाया गया । उनको द्वारा अध्यक्ष बनाने के पीछे भाजपा की क्या मजबूरी है । इसको लेकर पार्टी जवाब दें। कांग्रेस द्वारा विधानसभा में दी गयी 10 घंटे को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर नरेश चौहान ने कहा कि सुक्खू सरकार सभी गारंटीयों को चरणबद्ध तरीके से 4 साल में इनको पूरा करेगी। 



Related Post