बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान-बागवान परेशान,पिछले दो महीनों में 10828.33 लाख का हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश में बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि ने आफत मचा रखी है। पिछले दो महीनों में किसानों को 10828.33 लाख का नुकसान हुआ है।

By  Rahul Rana May 2nd 2023 10:59 AM

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश में बेमौसमी बरसात ने आफत मचा रखी है। मार्च अप्रैल माह में जान माल के साथ फसलों की भी भारी नुकसान पहुंचा है। बरसात से हिमाचल में दो माह के दौरान 191लोगों की मौत हो गई है। जबकि  355 लोग घायल हो गए। जिला शिमला में सबसे ज्यादा 32 मौत हुई है। बरसात से 10828.33 लाख का नुकसान प्रदेश को हुआ है। जिसमें सबसे ज़्यादा नुकसान, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति  विभाग, कृषि व बागवानी को पहुंचा है। 


बागवानों को बेमौसमी बरसात का भारी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी वजह यह है कि सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग के दौरान बारिश ओलावृष्टि खूब कहर बरपा रही है। कोटखाई के बागबान मोतीलाल का कहना है कि हालांकि कई जगह सेब के पेड़ों पर हेलनेट लगाई हुई है, बावजूद इसके तूफान व ओलावृष्टि ने पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसका आंकलन कर सरकार जल्द बागवानों को मुआवजा प्रदान करे। लेकिन जो मुआवजा अभी तक मिलता रहा है वह ना के बराबर है इसलिए मुआवजे की रकम को और ज्यादा बढ़ाया जाए। 



वहीं दूसरी तरफ डीसी शिमला ने भी माना कि लगातार हो रही बरसात से किसानों बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसका आंकलन करने के लिए संबंधित विभागों को दिशानिर्देश दे दिए गए  हैं। नुकसान की रिपोर्ट आने पर नियमों के अनुसार किसानों बागवानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।   

Related Post