HP News: बालूगंज थाने में हाजिर हुए हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा.

By  Deepak Kumar March 29th 2024 12:40 PM

ब्यूरोः हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा आज बालूगंज थाने में हाजिर हुए। हालांकि अयोग्य करार दिए गए विधायक चैतन्य शर्मा के पिता थाने नहीं पहुंचे। बालूगंज थाना पुलिस ने आशीष शर्मा को आज शाम आने को कहा गया है, जिसके बाद आशीष शर्मा बालूगंज थाने से चले गए हैं। 

हिमाचल कांग्रेस विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश गौड़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले 15 मार्च को थाने में उपस्थित होना था लेकिन उस दिन इनके वकील पहुंचे थे। राज्यसभा चुनाव के बाद उपजी स्थिति के चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनावी अपराध और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। दोनों विधायकों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन के लेन-देन, हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों के दुरुपयोग और आपराधिक कदाचार के आरोपों की जांच करने की मांग की है।

बालूगंज पहुंचे आशीष शर्मा ने कहा कि असली फैसला जनता की अदालत में होगा। मैं आज आया था लेकिन पुलिस ने शाम को आने को कहा है। महादेव की कृपा से सब ठीक होगा।

Related Post