रोहड़ू के देवता नारायण मंदिर में हुई चोरी, 6 लाख के गहनों समेत 2 लाख कैश पर किए हाथ साफ

राजधानी शिमला के रोहड़ू में चोरों ने मंदिर में ही चोरी कर ली है। जिसमें वह देवता की पालकी सहित लाखों रुपए के गहने चोरी कर फरार हो गए।

By  Rahul Rana March 15th 2023 05:27 PM

ब्यूरो: प्रदेश की राजधानी शिमला में रोहड़ू के गुजांदली में स्थित देवता नारायण मन्दिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिए हैं। चोर मंदिर से देवता की पालकी सहित लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। चोरी के बारे में तब पता चला जब पुजारी ने सुबह मंदिर का दरवाजा खुला देखा। 

जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई। गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों के सामने सामान को जब चेक किया गया तो सोने और चांदी के आभूषणों सहित चांदी की पालकी भी गायब मिली। जिनकी कीमत 5 से 6 लाख रूपए के बीच बताई जा रही है। इसके अलावा 2 लाख कैश भी चोरी हुआ है। 



हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन वह कैमरे खराब हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

Related Post