हिमाचल प्रदेश में नियमित नहीं होंगे SMC शिक्षक, मानदेय पर ही देनी होंगी सेवाएं

हिमाचल प्रदेश में SMC शिक्षक को नियमित करने की कोई नीति नहीं है। कोर्ट के आदेशों के मुतबिक ये तब तक की स्कूलों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे जब तक की वहां नियमित शिक्षक नहीं आ जाता है।

By  Rahul Rana April 6th 2023 12:45 PM

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश में SMC शिक्षक को नियमित करने की कोई नीति नहीं है। कोर्ट के आदेशों के मुतबिक ये तब तक की स्कूलों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे जब तक की वहां नियमित शिक्षक नहीं आ जाता है। 



आपको बता दें कि राज्य में SMC के तहत रखे गए लेक्चरर को 14978, DPE को 14978, TGT को 14978, C&V को 11609 व JBT को 9362 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। जबकि PTA के तहत रखे गए लेक्चरर को 35380, DPE को 33916, TGT को 33916 व C&V को 32940 रुपये मानदेय के रूप में दिए जा रहे हैं। 


सरकार ने बजट में इनके मानदेय में 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। विधानसभा में ये लिखित जवाब रवि ठाकुर के द्वारा सदन में पूछे सवाल के रूप में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की तरफ़ से आया।  हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 2500 के लगभग SMC शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

Related Post