केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई गहन चर्चा, मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन से जुड़े 547.83 करोड़ रुपए की डीपीआर को RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने हेतु केंद्रीय मंत्री का आभार जताया

By  Baishali August 22nd 2025 02:09 PM -- Updated: August 22nd 2025 02:38 PM

ब्यूरो:  उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (22 अगस्त) नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास तथा आवास योजनाओं से जुड़े विषयों पर केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।


मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन से जुड़े 547.83 करोड़ रुपए की डीपीआर को RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने हेतु केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।


साथ ही सीएम ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए 315 करोड़ रुपए के समान प्रस्ताव को भी RDSS योजना में सम्मिलित करते हुए जल्द अनुमोदन का अनुरोध किया।

Related Post