भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को मिली मंजूरी
Arvind Kumar
August 7th 2021 01:52 PM --
Updated:
August 7th 2021 02:03 PM

नई दिल्ली। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आएगी। जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकेगा। भारत में अब कुल पांच वैक्सीन हो गई हैं। अभी तक भारत में कोवैक्सिन, कोविशील्ड, स्पूतनिक-वी और मॉडर्ना को मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर का ऐलान, रवि दहिया को मिलेंगे 4 करोड़
यह भी पढ़ें- 29 साल पहले हुआ था फर्जीवाड़ा, अब जाकर हुआ खुलासा
बता दें कि बीते शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी।