करनाल की बेटी शीतल नासा में फहराएगी परचम

By  Arvind Kumar July 19th 2019 03:23 PM -- Updated: July 19th 2019 03:40 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल की बेटी शीतल नासा जाने के लिए तैयार है। शीतल को स्कूल प्रशासन द्वारा आज विदाई पार्टी दी गई। शीतल ने नासा द्वारा ली गई ऑनलाइन परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लिए थे जिसके बाद उनका चयन नासा के लिए हुआ है। शीतल भी कल्पना चावला की तरह देश व् करनाल का नाम रोशन करना चाहती है। शीतल ने बताया कि उसे नासा के लिए चयन होने पर बहुत ख़ुशी है। [caption id="attachment_319939" align="aligncenter" width="700"]Principal 2 करनाल की बेटी शीतल नासा में फहराएगी परचम[/caption] स्कूल के प्रिंसिपल राजन लाम्बा ने बताया कि इस स्कूल में कल्पना चवला ने भी पढ़ाई की थी। उनके बाद इस स्कूल के बच्चे नासा जाते हैं। पहले नासा की तरफ से स्कूल सिलेक्ट किये जात थे जिनके अच्छे छात्र नासा जाते थे लेकिन अब नासा के लिए हर कोई ऑनलाइन फार्म भर सकता है और उसके बाद यू ट्यूब पर लाइव परीक्षा ली जाती है जिसमें पास होने वाले बच्चे नासा के वैज्ञानिकों के पास जाते हैं और उनसे अंतरिक्ष ज्ञान को अर्जित करते हैं। यह भी पढ़ें : बीवी के चरित्र पर था शक, पति ने गला घोंटकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post