हरियाणा: अब पहली से तीसरी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी

By  Arvind Kumar September 4th 2021 04:00 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बेशक कोविड की तीसरी लहर की आशंका हो लेकिन फिलहाल परिस्थितियां सही हैं। चौथी और पांचवी के बाद अब जल्द ही पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी स्कूल में आकर अपनी पढ़ाई कर सकें।

साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिए जाने की हिमायत की। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति है और गाय की रक्षा गौशाला के जरिए नहीं की जा सकती, बल्कि गाय का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान दोनों को गाय के दूध से फायदा होता है। इसलिए गाय को सांप्रदायिकता की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने करनाल लाठीचार्ज को लेकर DC और SP से तलब की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- IAS अधिकारी को सजा देने के बजाय तबादला कर दिया इनाम 

उल्लेखनीय है कि बालक-बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता के लिए हरियाणा सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 1 सितंबर से खोल दिया है। इससे पहले सरकार ने 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया था। वहीं 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे।

Related Post