हरियाणा विधानसभा: अभय चौटाला की स्पीकर से हुई तीखी बहस, सदन से किए गए नेम , किया गया बाहर

आज एक बार फिर हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। हालांकि इस दौरान अभय चौटाला की स्पीकर से तीखी बहस हो गई। जिसके बाद सदन से नेम कर बाहर किया गया।

By  Rahul Rana March 20th 2023 12:18 PM

ब्यूरो: आज एक बार फिर हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही शराब घोटाले पर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने भूमिगत जल स्तर के कम होने का मुद्दा उठाया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में डार्क जोन बन चुके है। जहां ट्यूबवेल तक नहीं लग सकते अगर वहां पर नहर का पानी ना हो तो ऐसे में किसान वहां पर खेती कैसे करेगा। 

अपने प्रश्नकाल के दौरान अभय चौटाला की विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से तीखी बहस हो गई। इस मौके पर स्पीकर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी भाषा का ध्यान रखें। लेकिन अभय चौटाला उनके साथ लगातार बहस करते नज़र आए। जिसके बाद विस अध्यक्ष ने अभय चौटाला को सदन से नेम कर बाहर भेज दिया।   

Related Post