Thu, May 16, 2024
Whatsapp

हरियाणा में कबूतरबाजी होगी खत्म, SIT का किया गठन - अनिल विज

हरियाणा में कबूतरबाज़ी को खत्म करने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया है।

Written by  Rahul Rana -- April 21st 2023 06:07 PM
हरियाणा में कबूतरबाजी होगी खत्म, SIT का किया गठन - अनिल विज

हरियाणा में कबूतरबाजी होगी खत्म, SIT का किया गठन - अनिल विज

ब्यूरो: कबूतरबाज़ी को खत्म करने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया है। जिसमें आईजी व एसपी रैंक को लेकर टीम तैयार की है।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर ये आरोप लगाया है कि एजेंसियां दबाव मे काम कर रही है । इस पर विज ने कहा कि  कांग्रेस को एजेंसियो का भय सताने लगा है। क्योंकि इन्होंने गलत काम किया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा द्वारा दिए बयान कि आज पूरे देश मे खेती व किसान संकट में है। इस पर विज ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है किसानों के हक़ में है। लेकिन हुड़्डा ने अपने राज मे कुछ नहीं किया। 

कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह रज्जु द्वारा गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा फहराया व उसे शहीद कहा इस पर विज ने कहा कि ऐसे कई सिरफिरे होते है जो मीडिया की खबरें बनना चाहते है। वही अनिल विज आज गुड़गांव मे मीटिंग लेने जा रहे है इस पर विज ने कहा कि अब उन्होंने रेंज वाइज मीटिंग लेने का फैसला किया है जिसकी शुरआत आज गुड़गांव से की जान रही है।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS