प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का ऐलान, सभी बच्चों से वसूलेंगे फीस

By  Arvind Kumar January 31st 2021 09:59 AM -- Updated: January 31st 2021 10:01 AM

भिवानी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भिवानी में बैठक कर निर्णय लिया है कि वे पूरे वर्ष की फीस बच्चो के अभिभवकों से वसूल करेंगे। अगर कोई बच्चा फीस नहीं देगा तो उसे स्कूल कोई एसएलसी नहीं देगा।

Haryana Private School प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का ऐलान, सभी बच्चों से वसूलेंगे फीस

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य महासचिव रामावतार शर्मा ने भिवानी में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरियाणा के निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से बच्चों का पूरा सिलेबस करवाया है, इसलिए उनसे फीस भी लेगा।

यह भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को लड़ेगा अकाली दल

Haryana Private School प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का ऐलान, सभी बच्चों से वसूलेंगे फीस

रामवतर शर्मा ने कहा कि बोर्ड की कक्षा को छोड़कर अन्य क्लास की परीक्षा वे अपने तय समय पर लेंगे। रामावतार शर्मा ने इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणली पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने प्रदेश के कई सरकारी स्कूल को दिल्ली बोर्ड से जोड़ा है।

यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल

Haryana Private School प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का ऐलान, सभी बच्चों से वसूलेंगे फीस

शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के साथ मिलकर कार्य किया और कई लोगों को गोद लेकर उनका पालन पोषण किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल का स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स माफ किया है जिसकी उन्होंने मांग भी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से सरकार की गाइडलाइन के तहत वे भी अपने कक्ष 6 से स्कूल खोलेंगे।

रामावतार शर्मा ने कहा कि 134 A के तहत बच्चों की फीस सरकार देती है लेकिन हरियाणा में केवल भिवानी को छोड़कर सभी को इसका लाभ दिया गया है लेकिन भिवानी के बच्चों को पैसा अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं दिया गया। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को तंग करने के लिए जानबूझकर आरटीआई लगाने वाले व सीएम विंडो में शिकायत देने वालो की भर्त्सना की।

Click here for latest updates on Education

Related Post