Advertisment

BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता

author-image
Arvind Kumar
New Update
BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता
Advertisment
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में
Advertisment
बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। प्रदर्शनकारियों ने नड्डा के काफिले पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को भी अवरुद्ध करने का प्रयास किया जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था।
Advertisment
publive-image Attack on JP Nadda Convoy BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता इस पथराव में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए हैं। दक्षिण 24 परगना में पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं। यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा
Advertisment
JP Nadda in West Bengal BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता publive-imageगौर हो कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं। इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते समय जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे और पत्थरों से काफिले पर हमला किया। यह भी पढ़ें- पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर
Advertisment
JP Nadda in West Bengal BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता इस हमले पर जेपी नड्डा ने कहा, "रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं।" publive-image उन्होंने कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है। -
bjp-president-jp-nadda attack-on-jp-nadda-convoy jp-nadda-in-west-bengal west-bangal-vidhansabha-election
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment