Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

एयरटेल कंपनी ने 25 प्रतिशत बढ़ाए टैरिफ प्लान के दाम, यहां जानें कौन सा प्लान हुआ कितना महंगा

Written by  Vinod Kumar -- November 22nd 2021 03:05 PM -- Updated: November 22nd 2021 03:18 PM
एयरटेल कंपनी ने 25 प्रतिशत बढ़ाए टैरिफ प्लान के दाम, यहां जानें कौन सा प्लान हुआ कितना महंगा

एयरटेल कंपनी ने 25 प्रतिशत बढ़ाए टैरिफ प्लान के दाम, यहां जानें कौन सा प्लान हुआ कितना महंगा

चंडीगढ़: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एयरटेल ने प्रीपेड उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 26 नवंबर 2021 से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की दरें 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू (ARPU) 200 रुपये होना चाहिए। कैपटिल पर उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है। इसलिए इसे अब 300 रुपये पर होना चाहिए। कंपनी की ओर से कहा गया कि हम यह भी मानते हैं कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा। इससे एयरटेल को भारत में 5G को रोल आउट करने में मदद मिलेगी। इसलिए, पहले कदम के रूप में हम नवंबर के महीने के दौरान अपने टैरिफ को रिबैलेंसिंग कर रहे हैं। एंट्री-लेवल टैरिफ वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस बंडल के लिए ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है। सभी प्रीपेड पैक के नए टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से www।airtel.in पर उपलब्ध होंगे। भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में बदलाव का ऐलान किया है। इसके साथ, 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ 75 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया जाएगा, जबकि 149 रुपये के मौजूदा टैरिफ को 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा। जिन अन्य प्लान्स में बढ़ोतरी की गई है, उनमें 28 दिनों की वैधता के साथ 219 रुपये की मौजूदा टैरिफ प्लान शामिल है, जिसे बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 28 दिनों की वैधता के साथ 249 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है। 28 दिनों की वैधता के साथ 298 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 359 रुपये कर दिया गया था। वहीं, 365 दिनों की वैधता अवधि के साथ 2,498 रुपये की मौजूदा टैरिफ प्लान को बढ़ाकर 2,999 रुपये कर दिया गया। अन्य श्रेणियां जहां बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, वो अनलिमिटेड वॉयस बंडल्स और डेटा टॉप-अप।


Top News view more...

Latest News view more...