Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

रोहतक में मनोहर सरकार पर बरसे हुड्डा, कहा: सीएम के मूर्खतापूर्ण बयान से सदन में हुआ था हंगामा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 05th 2022 03:39 PM -- Updated: March 05th 2022 03:42 PM
रोहतक में मनोहर सरकार पर बरसे हुड्डा, कहा: सीएम के मूर्खतापूर्ण बयान से सदन में हुआ था हंगामा

रोहतक में मनोहर सरकार पर बरसे हुड्डा, कहा: सीएम के मूर्खतापूर्ण बयान से सदन में हुआ था हंगामा

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार का बजट जनहित का नहीं हुआ हरियाणा बजट को लेकर कहा कि सरकार का अगर बजट जनहित में नहीं होगा तो उसका वह विरोध करेंगे सरकार लगातार 7 साल से जन विरोधी बजट पेश कर रही है। हुड्डा ने धर्मांतरण विधेयक को लेकर कहा कि जिस प्रकार से सरकार अचानक से यह धर्मांतरण विधेयक लेकर आई है यह किस मंशा से लेकर आई है समझ से परे है। पहले से ही जबरन धर्मांतरण पर आरपीसी में सजा का प्रावधान है। अगर कोई अग्रवाल जैन में शादी करता है तो क्या उसका धर्मांतरण हो जाएगा। हमारे यहां सिख, जैन हर समाज के लोग रहते हैं। Bhupinder Singh Hooda सदन में रघुवीर कादियान की ओर से विधेयक की कॉफी फाड़ने पर उन्होंने कहा कि ये सब सीएम के मुर्खतापूर्ण बयान की वजह से हुआ है। कादियान अगर ये सामान्य परिस्थिति में करते तो मैं उन्हें टोकता। सीएम ने सदन में जो शब्द कहे थे वो बाद में उन्होंने खुद वापस लिए। Bhupinder Singh Hooda हुड्डा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं के लेकर कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित लाने का प्रबंध करना चाहिए क्योंकि अभी भी हरियाणा के 1000 से भी ज्यादा स्टूडेंट वहां फंसे हुए हैं। Bhupinder Singh Hooda पांच राज्यों के चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पंजाब, मणिपुर,गोवा,उत्तराखंड में अबकी बार कांग्रेस ही सरकार बनाएगी, जबकि यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। नतीजे आने के बाद मालूम चलेगा किसकी सरकार बनेगी। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर विरोधी सरकार किसी के भी हित में काम नहीं कर रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK