रोहतक में मनोहर सरकार पर बरसे हुड्डा, कहा: सीएम के मूर्खतापूर्ण बयान से सदन में हुआ था हंगामा
रोहतक/सुरेंद्र सिंह: कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार का बजट जनहित का नहीं हुआ हरियाणा बजट को लेकर कहा कि सरकार का अगर बजट जनहित में नहीं होगा तो उसका वह विरोध करेंगे सरकार लगातार 7 साल से जन विरोधी बजट पेश कर रही है।
हुड्डा ने धर्मांतरण विधेयक को लेकर कहा कि जिस प्रकार से सरकार अचानक से यह धर्मांतरण विधेयक लेकर आई है यह किस मंशा से लेकर आई है समझ से परे है। पहले से ही जबरन धर्मांतरण पर आरपीसी में सजा का प्रावधान है। अगर कोई अग्रवाल जैन में शादी करता है तो क्या उसका धर्मांतरण हो जाएगा। हमारे यहां सिख, जैन हर समाज के लोग रहते हैं।
सदन में रघुवीर कादियान की ओर से विधेयक की कॉफी फाड़ने पर उन्होंने कहा कि ये सब सीएम के मुर्खतापूर्ण बयान की वजह से हुआ है। कादियान अगर ये सामान्य परिस्थिति में करते तो मैं उन्हें टोकता। सीएम ने सदन में जो शब्द कहे थे वो बाद में उन्होंने खुद वापस लिए।
हुड्डा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं के लेकर कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित लाने का प्रबंध करना चाहिए क्योंकि अभी भी हरियाणा के 1000 से भी ज्यादा स्टूडेंट वहां फंसे हुए हैं।
पांच राज्यों के चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पंजाब, मणिपुर,गोवा,उत्तराखंड में अबकी बार कांग्रेस ही सरकार बनाएगी, जबकि यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। नतीजे आने के बाद मालूम चलेगा किसकी सरकार बनेगी। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर विरोधी सरकार किसी के भी हित में काम नहीं कर रही है।