Advertisment

'बीजेपी राजनीतिक गंगा, इसमें आकर सबके पाप धुल जाते हैं'

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
'बीजेपी राजनीतिक गंगा, इसमें आकर सबके पाप धुल जाते हैं'
Advertisment
चंडीगढ़। बीजेपी एक राजनीतिक गंगा है, जिसमें शामिल होने पर सभी पार्टियों के 'दागी' नेताओं के 'पाप' धुल जाते हैं। अभी तक ऐसा प्रतीत होता था लेकिन अब बीजेपी ने खुद इस पर मुहर लगा दी है। हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर नेता और शिक्षा महकमे की कमान संभाले रामविलास शर्मा का कहना है कि बीजेपी एक राजनीतिक गंगा है और इसमें शामिल होने पर अन्य पार्टियों के 'दागी' नेताओं के 'पाप' धुल जाते हैं। उनका तो यहां तक कहना है कि यदि भ्रष्टाचार के संगीन मामलों में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत किया जाएगा।
Advertisment
यह भी पढ़ें : क्या बीजेपी में शामिल हुए इनेलो नेता सतीश नांदल ने खुद के ही बयान का ‘मजाक’ बनाया ? हालांकि ये अलग मसला है कि कभी खुद बीजेपी ही इन नेताओं के पीछे हाथ धोकर पड़ी थी और इनके भ्रष्टाचार के मामलों की परते उधेड़ने का काम कर रही थी। लेकिन अब तो मानो ऐसा लगता है कि ये सभी एक झटके में ही 'पाक साफ' हो गए! यह भी पढ़ें : अब इनेलो के इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन अभी हाल ही में ही तेलुगु देशम के चार राज्य सभा सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी पर टैक्स चोरी, धोखाधड़ी, लेनदारी जैसे केस चल रहे हैं। कुछ के यहां तो सीबीआई छापेमारी भी कर चुकी है। लेकिन जब से ये नेता पासा पलटे हैं तब से इन्होंने राहत की सांस ली है! ऐसे में संगीन आरोपों का सामना कर रहे नेता अगर बीजेपी में आते हैं तो उस पर आपको संशय नहीं होना चाहिए। —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
haryana-politics haryana-latest-news bjp-haryana ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi cabinet-minister-rambilas-sharma political-ganga corrupt-politician
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment