चीन में बड़ा विमान हादसा, बोइंग 737 हुआ क्रैश...133 लोग थे सवार
China Plane Crash: चीन में एक बड़ा विमान हादसा का शिकार हुआ है। दक्षिणी चीन में वूझोउ इलाके में ये Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। ये विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा था। हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 133 यात्री सवार थे। हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, प्लेन पहाड़ से टकराया था जिसके बाद वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सकी वजह से वहां पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दी। घटना को लेकर अभी और जानकारी आनी बाकी है।
[caption id="attachment_609315" align="alignnone" width="700"] पहाड़ी से निकलता धुआं[/caption]
गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बोइंग 737 यात्री विमान जिसमें 133 लोग सवार थे वो पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया है। पेड़ों के होने के चलते पहाड़ में भी आग भी लग गई है। उन्होंने बताया कि, बचाव कार्य शुरू हो चुका है हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि घटना में कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं।
[caption id="attachment_609314" align="alignnone" width="700"]
पहाड़ी से निकलता धुआं[/caption]
न्यूज एजेंसी Xinhua ने मुताबिक, बचाव दल अब तेजी से उस जगह जा रहे हैं जहां पर प्लेन क्रैश हुआ। जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था। जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।
Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है. वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है। Aviation Safety Network के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था. जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था. इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी. यह हादसा कम दृष्यता की वजह से हुआ था, ऐसा बताया गया था।