Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

पंजाब को दहलाने की साजिश बेनकाब, फिरोजपुर में बॉर्डर पर फेंसिंग के पास बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 11th 2022 01:17 PM
पंजाब को दहलाने की साजिश बेनकाब, फिरोजपुर में बॉर्डर पर फेंसिंग के पास  बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

पंजाब को दहलाने की साजिश बेनकाब, फिरोजपुर में बॉर्डर पर फेंसिंग के पास बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

पंजाब में चुनावी नतीजों के बाद पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। ये कार्रवाई सुबह करीब 3 बजे पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में लुधियाना एसटीएफ और बीएसएफ ने की है। पुलिस ने 5 एके-47, 8 अमेरिकन मेड कॉल्ट राइफल्स, 85 मेड इन चाइनीज पिस्टल चाइनीज पिस्टल बरामद की है। इन हथियारों के जखीरे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब में किसी बड़ी साजिश को रचा जा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हथियार पंजाब की शांति को भंग करने के लिए प्रयोग होने थे। मिली जानकारी के अनुसार, अलसुबह इलाके में BSF व STF की तरफ से जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन STF को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया। इस दौरान इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई फेंसिंग के करीब हथियारों की खेप मिली। BSF व STF ने खेप जब्त करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन फिलहाल मामले की अधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है। BSF recovered arms ak 47 rifles near Ferozepur border in Punjab चुनाव की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास रहा है। 6 मार्च को फिरोजपुर में ही सरहद पर एक ड्रोन गिराया गया था। वहीं दो दिन पहले अमृतसर सेक्टर में एक ड्रोन व 10 मार्च को भारतीय सेक्टर पर एक घुसपैठिए को भी BSF ने मार गिराने में सफलता हासिल की थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK