Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

यमुनानगर में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प, ट्रैक्टरों के साथ तोड़े बैरिकेट्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 10th 2021 01:17 PM
यमुनानगर में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प, ट्रैक्टरों के साथ तोड़े बैरिकेट्स

यमुनानगर में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प, ट्रैक्टरों के साथ तोड़े बैरिकेट्स

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) आज यमुनानगर में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। दरअसल किसान नेता बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचना चाहते थे लेकिन पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेटस लगा रखे थे जिन्हें किसान तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। बेरिकेटस को तोड़ने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर तक का सहारा लिया जिसके कई लोग भी चोटिल हो गए। इस दौरान पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए और दोनों में जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक चले विवाद के दौरान पुलिस परिवाहन मंत्री मूल चंद शर्मा और कंवरपाल गुर्जर को पिछले रास्ते से रामलीला भवन में ले गए। वहीं दूसरी तरफ किसान सड़क के बीच ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में डटे रहे। जैसे तैसे पुलिस ने किसानों को एक बार तो समझा दिया लेकिन वही किसान जब सड़क के बीचों बीच बैठना शुरू हुए तो पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- किसानों को धान बिजाई के लिए अब 8 की जगह 10 घंटे मिलेगी बिजली यह भी पढ़ें- ओपी धनखड़ को करना पड़ा किसानों के विरोध के सामना हालांकि एक बस को भरकर पुलिस ले गई लेकिन किसानों ने जब ऐलान किया कि अगर पुलिस ने गिरफ्तार किसानों को न छोड़ा तो वह हरियाणा के सभी हाईवे जाम करेंगे तो पुलिस को मजबूरी में इन्हें छोड़ना पड़ा। पुलिस अब इन किसानों के खिलाफ कार्रावाई की बात कह रही है जबकि पुलिस और किसान एक दूसरे पर मारपीट के आरोप भी लगा रहे हैं। दरअसल यहां के रामलीला भवन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जानी थी। किसानों ने पहले ही इस बात की चेतावनी दे दी थी कि वह कार्यक्रम नहीं होने देंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK