Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हिमाचल को सौगात: पानी बिल माफ, 125 यूनिट बिजली फ्री...बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया

Written by  Vinod Kumar -- April 15th 2022 01:50 PM
हिमाचल को सौगात: पानी बिल माफ, 125 यूनिट बिजली फ्री...बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया

हिमाचल को सौगात: पानी बिल माफ, 125 यूनिट बिजली फ्री...बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। मौजूदा समय में हिमाचल में चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 60 यूनिट है। इन उपभोक्ताओं से अब मीटर रेंट के 40 रुपये और फिक्स चार्ज के 15 रुपये भी नहीं लिए जा रहे हैं। 60 यूनिट तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं आ रहा है। 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सात लाख ग्राहकों को 1.55 रुपये प्रति यूनिट की जगह एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल आ रहा था, लेकिन अब इसमें भी बदलाव होगा। CM jairam thakur, Himachal Day, himachal news, free electricity सीएम जयराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने की भी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है। CM jairam thakur, Himachal Day, himachal news, free electricity मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही 70 साल से ऊपर से सभी बुजुर्गों को पेंशन देने का निर्णय लिया। इस बार के बजट भाषण में 60 साल से ऊपर से सभी बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की ताकि बुजुर्ग पेंशन की मांग के लिए भीड़ का हिस्सा न बनें। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 400 करोड़ खर्च कर रही थी। हमारी सरकार लगभग 1300 करोड़ रुपए पेंशन पर खर्च कर रही है। CM jairam thakur, Himachal Day, himachal news, free electricity दरअसल, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद हिमाचल में आप ने अपनी गतविधियां तेज की हैं। ऐसे में भाजपा सरकार को अंदेशा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में 300 यूनिट फ्री बिजली देने जैसा ऐलान हिमाचल में भी करेंगे। लेकिन इससे पहले ही सीएम जयराम ठाकुर ने बिजली और पानी को लेकर बड़ी घोषणा कर दी।


Top News view more...

Latest News view more...