मान सरकार पर मनोहर लाल का निशाना, कहा: संभल जाए पंजाब की जनता, गलत हाथों में पड़ गए हैं लोग
जींद/परमजीत पंवार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों में पुरानी अनाज मंडी में विकास कार्यों के शुभारंभ के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जनता संभल जाना चाहिए, क्योंकि वह गलत लोगों के हाथों में फंस गए हैं। पंजाब कर्ज के नीचे डूब चुका हैं। हम पंजाब को अपना बड़ा भाई मानते हैं और बड़े भाई का फर्ज बनता है कि छोटे के हित की चिंता करे, लेकिन अगर छोटे भाई को बड़ा आंख दिखाने लग जाए तो उसको भूलना नहीं चाहिए कि छोटा क्या-क्या कर सकता है। रैली में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भूल करके दो दिन पहले प्रस्ताव पारित किया कि चंडीगढ़ पंजाब का हिस्सा है। फिर एसवाईएल कहां गई, जिसका हरियाणा के हिस्से का पानी रोका है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश दिए हुए हैं कि हरियाणा के हिस्से का पानी दिया जाए, इसलिए पहले हरियाणा के हिस्से का पानी देने की बात माननी पड़ेगी। बाकि विषयों पर बाद में विचार किया जाएगा। Bhagwant Mann, punjab govt, AAP, Safidon, haryana " width="700" height="400" /> सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कमीशन अपनी रिपोर्ट में कह चुके हैं कि कि पंजाब के हिंदी भाषी 400 गांव हरियाणा के हैं, इसलिए पहले इन गांवों को हरियाणा को दे और उसके बाद आगे की बात करेंगे। पंजाब सरकार आधी अधूरी बात करके जनता को बरकाने का काम कर रही है। सरकार बनते ही ऐसी क्या आन पड़ गई थी कि एक विवादित मुद्दे विधानसभा में पारित कर दिया। सीएम ने कहा कि सतलुज, रावी, व्यास नदियां पंजाब से निकलती है, लेकिन हरियाणा में तो कोई नहर नहीं निकलती है, इसलिए दूसरे मुद्दों से पहले पंजाब को एसवाईएल के मुद्दे पर बात करनी चाहिए और हरियाणा के हिस्से का पानी दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब व दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन दिल्ली सरकार हरियाणा से पानी मांग रही है, लेकिन दूसरी उन्हीं की सरकार हरियाणा के हिस्से का पानी देने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वचनबद्व है भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जा रहा है अभी तक एक हजार लोगों को जेलों में डाला जा चुका है। उन्होने इस जनसभा में सफीदों में नर्सिंग कॉलेज बनाने की भी घोषणा की।