सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, पीके समेत कई नेता पहुंचे 10 जनपथ
दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ एक हाईलेवल मीटिंग कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में चिंतन शिविर और आगामी चुनावों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो रही है। मीटिंग में पहुंचे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग क्यों बुलाई गई है, इसके बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। वहीं इस मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहुंचकर सबको चौंका दिया। 10 से ज्यादा नेता 10 जनपथ पहुंचे सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के 10 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, एके एंटोनी, दिग्विजय सिंह, अजय माकन, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद हैं। बैठक किस मुद्दे को लेकर थी इसको लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जॉइनिंग को लेकर यह बैठक हुई है। प्रशांत किशोर के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा पिछले करीब 1 साल से चल रही है, लेकिन अभी तक प्रशांत किशोर पर पार्टी फैसला नहीं ले पाई है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रशांत किशोर पर पार्टी फैसला लेगी क्योंकि आने वाले समय में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी प्रशांत किशोर का उपयोग उसमें करेगी। सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी उन्हें 2024 चुनाव की जिम्मेदारी दें। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि प्रशांत किशोर पहले आने वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाले और उसके बाद पार्टी 2024 चुनाव की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने पर विचार करेगी।