Advertisment

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी

author-image
Arvind Kumar
New Update
कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी
Advertisment
नई दिल्ली। भारत में लगातार
Advertisment
कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्‍या 9 लाख से कम रही। फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले केवल 12.10 फीसदी, जो 8,61,853 हैं। publive-imageयह भी पढ़ें:
Advertisment
 स्‍वामित्‍व योजना: अगले 3-4 वर्षों में प्रत्‍येक परिवार को मिल जाएगा संपत्ति कार्ड Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी educareवहीं भारत में अधिक संख्या में लोग
Advertisment
कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्‍त मामलों की संख्‍या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्‍त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है। पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है। Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी यह भी पढ़ें
Advertisment
किसानों ने नेताओं की नो एंट्री के लगाए बैनर नए संक्रमित मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं। पिछले 24 घंटों में 66,732 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए। Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत के 816 मामले सामने आए हैं, इनमें से लगभग 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। महाराष्ट्र से मौतों के सबसे अधिक 37 प्रतिशत मामले (309 मौत) सामने आए हैं। -
coronavirus-india corona-cases-in-india corona-active-cases total-corona-positive-cases
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment