SYL पर पंजाब के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने के लिए तैयार किया जा रहा ड्राफ्ट: जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने साफ किया है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने के लिए जीवन-मरण का सवाल है। पंजाब से अपने हक का पानी लेने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने के ड्राफ्ट तैयार कर रही है। पानी के लिए विपक्ष के साथ मिलकर हरियाणा सरकार गंभीरता से कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि अगर पंजाब सरकार की नियत ठीक है तो वह अपने क्षेत्र में एसवाईएल का निर्माण शुरू कर दें। ये बात कृषि मंत्री जेपी दलाल चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद कही। वहीं, बैठक में जिला राजस्व अधिकारी के नहीं पहुंचने पर मंत्री ने तुरंत चार्जशीट करने बारे डीसी को आदेश दिए। समिति की बैठक में 13 परिवारवाद रखे गए थे, जिसमें 9 परिवारवाद का मौके पर समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के बाद कृषि मंत्री ने अनाजमंडी में गेहूं खरीद का जायजा लिया और व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। समिति की बैठक के दौरान बैंक खातों में किसानों के किसान क्रेडिट खाते को सेविंग खातों में तबदील कर किसानों से ब्याज की राशि वसूलने के मामले में मंत्री ने डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए और कहा कि जांच में कोई दोषी मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेपी दलाल ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार मंडियों में गेहूं कम आने की वजह पैदावार कम होना है। कोई व्यापारी या दलाल गेहूं का स्टॉक करता है तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। किसानों को उनकी फसलों के भाव पहले से अधिक मिल रहे हैं, ऐसे में गेहूं पर बोनस देने के बारे सरकार का कोई विचार नहीं है।