एलन मस्क ने कब्जाई ट्विटर की चिड़िया, 44 अरब डॉलर में की डील
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया पर कब्जा कर लिया है। एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है। यानि अब मस्क ट्विटर के मालिक होंगे। मस्क और ट्विटर के बीच डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी। एलन मस्क के पास ही ट्विटर का पूरा कंट्रोल होगा और ये प्राइवेट कंपनी हो जाएगी। कई दौर की खींचतान और अनिश्चितता के दौर के बाद यह सौदे हुआ है। पराग अग्रवाल के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्विटर के मौजूदा कर्मचारियों के लिए पहले की तरह काम जारी रहेगा और अधिग्रहण तक किसी की नौकरी नहीं जाएगी। इस महीने की शुरुआत में मस्क ने इसे खरीदने की इच्छा जताई थी। इसके एक दिन बाद ट्विटर ने एक सीमित अवधि के शेयरधारक अधिकार योजना को अपनाया था। शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण से बचने के लिए इस तरह के रक्षा कदम सामान्य हैं। एलन मस्क ने इस डील के खुलासे से पहले ट्विटर पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि यही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब है।" मस्क ने ट्विटर के खरीदने के पीछे की वजह फ़्री स्पीच को बताया है। दरअसल Elon Musk ने कहा था कि ट्विटर में काफ़ी पोटेंशियल है, लेकिन इसके लिए कंपनी को प्राइवेट बनाना होगा। अब चूँकि मस्क कंपनी खरीद ली है तो अब जो भी उन्होंने वादे किए हैं वो जल्द ही दिखने शुरू हो सकते हैं। Elon Musk का मानना है कि फ्री स्पीच के लिए Twitter के ऐल्गोरिद्म को ओपन सोर्स बनाना होगा। अब चूँकि वो कंपनी खरीद चुके है तो जल्दी ही ट्विटर का ऐल्गोरिद्म ओपन सोर्स किया जाएगा। ताज़ा स्टेटमेंट में मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर के ऐल्गोरिद्म को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं ताकि लोगों का ट्रस्ट ट्विटर पर बने।