Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

कोरोना पर काबू पाने के लिए हरियाणा में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर

Written by  Arvind Kumar -- April 21st 2021 10:41 AM
कोरोना पर काबू पाने के लिए हरियाणा में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर

कोरोना पर काबू पाने के लिए हरियाणा में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर

चंडीगढ़। देशभर की तरह हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। इसी के चलते सरकार ने टेस्टिंग की संख्या को बढ़ा दिया है और अस्पताल आने वाले खांसी-बुखार के रोगियों का इलाज से पहले कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है। Corona Testing Haryanaमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर लगभग 40,000 टेस्ट प्रतिदिन कर दी गई है। इसके अलावा, प्रदेश में प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में खांसी-बुखार के इलाज से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट यह भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर मिलेगी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी CM Khattar Review Meeting उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश में लगभग 33 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सरकार अब वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने जा रही है। अगले 5 दिनों तक वैक्सीन का महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि अस्पतालों में अभी आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पानीपत के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इसके साथ ही, ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...