हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र में विवाद, शिवसैनिकों ने सांसदा नवनीत राणा के घर का किया घेराव
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी कूद गईं हैं। नवनीत राणा और शिवसैनिक इस मामले पर आमने सामने हो गए हैं। दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वो आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है। नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं। शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के घर के बाहर वैरिकेडिंग तक तोड़ दी। वहीं, इस हंगामे के बाद नवनीत राणा का कहना है कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी और मोतीश्री के बाहर हनुमान चालीसा भी पढ़ूंगी। बजरंगबली की ताकत हमारे साथ हैं। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। अगर मुझ पर कोई हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी। रवि राणा ने कहा कि हम लोग मातोश्री जाने वाले थे। हमें घर के बाहर रोका जा रहा है। पुलिस दरवाजे के बाहर खड़ी है। अगर हनुमान चालीसा के लिए ठाकरे से परमीशन लेनी पड़ रही है तो ये दुर्भाग्य है। इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में यह साफ संकेत दिया जा रहा है कि अगर सरकार के भ्रष्टाचार को कोई उजागर करेगा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाएगी। उन्हें राज्य में रहना मुश्किल कर दिया जाएगा।कुछ सौ शिवसैनिकों को भेज कर डराने की कोशिश की जा रही है। यह कामयाब होने वाली नहीं है। जब हम बंगाल में नहीं डरे तो महाराष्ट्र में क्या डरेंगे।