Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र में विवाद, शिवसैनिकों ने सांसदा नवनीत राणा के घर का किया घेराव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 23rd 2022 10:55 AM -- Updated: April 23rd 2022 10:58 AM
हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र में विवाद, शिवसैनिकों ने सांसदा नवनीत राणा के घर का किया घेराव

हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र में विवाद, शिवसैनिकों ने सांसदा नवनीत राणा के घर का किया घेराव

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी कूद गईं हैं। नवनीत राणा और शिवसैनिक इस मामले पर आमने सामने हो गए हैं। दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वो आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है। नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं।  hanuman chalisa row Shiv Sainiks protest outside MP Navneet Rana house in Maharashtra शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के घर के बाहर वैरिकेडिंग तक तोड़ दी। वहीं, इस हंगामे के बाद नवनीत राणा का कहना है कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी और मोतीश्री के बाहर हनुमान चालीसा भी पढ़ूंगी। बजरंगबली की ताकत हमारे साथ हैं। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। अगर मुझ पर कोई हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी।  hanuman chalisa row Shiv Sainiks protest outside MP Navneet Rana house in Maharashtra रवि राणा ने कहा कि हम लोग मातोश्री जाने वाले थे। हमें घर के बाहर रोका जा रहा है। पुलिस दरवाजे के बाहर खड़ी है। अगर हनुमान चालीसा के लिए ठाकरे से परमीशन लेनी पड़ रही है तो ये दुर्भाग्य है।  hanuman chalisa row Shiv Sainiks protest outside MP Navneet Rana house in Maharashtra इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में यह साफ संकेत दिया जा रहा है कि अगर सरकार के भ्रष्टाचार को कोई उजागर करेगा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाएगी। उन्हें राज्य में रहना मुश्किल कर दिया जाएगा।कुछ सौ शिवसैनिकों को भेज कर डराने की कोशिश की जा रही है। यह कामयाब होने वाली नहीं है। जब हम बंगाल में नहीं डरे तो महाराष्ट्र में क्या डरेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK