Advertisment

कृषि मंत्री जेपी दलाल का जबरदस्त विरोध, किसानों और PTI टीचरों ने दिखाए काले झंडे

author-image
Arvind Kumar
New Update
कृषि मंत्री जेपी दलाल का जबरदस्त विरोध, किसानों और PTI टीचरों ने दिखाए काले झंडे
Advertisment
publive-image
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडलाना में पहुंचे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को किसानों और पीटीआई टीचरों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को आगे पहुंचाया और इस दौरान कुछ पीटीआई टीचरों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई। Haryana Agriculture Minister Faces Agitation from Farmers educare
Advertisment
पीटीआई टीचरों और किसानों ने इस दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाए गए। दरअसल कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल वीरवार को गोहाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बरोदा के गांव मुंडलाना में ग्रामीणों की सभा को संबोधित किया और उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने तीन अध्यादेशों को किसानों के हित में बताया। यह भी पढ़ें: कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने समालखा में रोका
Advertisment
यह भी पढ़ें: फसलों के अवशेष जलाने की घटनाओं की होगी निगरानी Haryana Agriculture Minister Faces Agitation from Farmers इस दौरान कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पीटीआई टीचरों से भी अनुरोध किया कि वह इस तरह से काले झंडे और विरोध प्रदर्शन ना करें। सरकार तक उनकी बात पहुंच चुकी है। धरने प्रदर्शन कर सरकार के कार्य में बाधा डालना सही कार्य नहीं है कृपया वह शांतिपूर्वक रहे। Haryana Agriculture Minister Faces Agitation from Farmers कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने यह भी कहा कि जो भारत बंद का ऐलान किया गया है वह किसानों द्वारा नहीं किया गया है क्योंकि किसान तो अपने खेतों में कटाई का कार्य कर रहे हैं। यह भारत बंद किसानों की बजाय कांग्रेस कर रही है और कांग्रेस का ग्राफ अब काफी गिर चुका है इसलिए वह यह सोचते हैं कि इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ा जाए। -
haryana-agriculture-minister-jp-dalal farmers-protest-haryana jp-dalal-agitation pti-teachers-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment