ब्यूरोः सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के बहालगढ़ रोड पर जगमोहन मोटर्स के पीछे खेतों में मोबाइल के झगड़े को लेकर भाई ने अपने भाई को पीट-पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले विपिन पवन और गुलशन मेहनत मजदूरी के लिए 2 महीने पहले सोनीपत में आए थे। देर रात गुलशन और विपिन ने बैठकर खेत में शराब पी। उसके बाद गुलशन और विपिन का मोबाइल को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। विपिन ने डंडों से पीट-पीट कर गुलशन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को अल सुबह सूचना मिली थी कि बहालगढ़ रोड पर जगमोहन मोटर के पीछे खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खेत में बनी झोपड़ी में 3 भाई एक साथ रहते थे। पुलिस ने मौके पहुंच शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। इस मामले पर एसीपी नर सिंह ने कहा कि भाईयों में शराब पीने के बाद मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ है। इसके बाद विपिन नाम के भाई ने अपने गुलशन नाम के भाई को पीट-पीट कर मार दिया है। इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।