अभय चौटाला को लगातार मिल रही हैं धमकियां, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में लगाई गुहार, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
ब्यूरो : अभय चौटाला ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने या केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई है । अभय चौटाला ने अपनी याचिका में बताया है की वे राज्य की कई समस्यायों को लेकर 24 फरवरी से हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा पर हैं, जिसमे भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हैं। उनके PA के नंबर पर उन्हे धमकियां दी गई की अगर वे यह यात्रा बंद नहीं करते हैं तो उन्हे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी नंबरों से भी उन्हें धमकियां मिली है। इसकी शिकायत पुलिस को किए जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई। 30 जुलाई को उन्होंने DGP को अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी। इसे भी नजरंदाज कर दिया गया।
लिहाजा अब अभय चौटाला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने या उन्हे केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट अब सोमवार को सुनवाई कर सकता है।
- PTC NEWS