Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

HARYANA: मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल, 'राक्षस' वाले बयान को लेकर सुरजेवाला पर कसा तंज

अनिल विज ने कहा की लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने मोहर लगाई है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 18th 2023 03:39 PM
HARYANA: मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल, 'राक्षस' वाले बयान को लेकर सुरजेवाला पर कसा तंज

HARYANA: मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल, 'राक्षस' वाले बयान को लेकर सुरजेवाला पर कसा तंज

अंबाला : कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभारी बनाने पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ट्वीट कर कहा कि हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले सुरजेवाला को मध्यप्रदेश का प्रभारी बना कर बड़ा तोहफा दिया है। लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने मोहर लगाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान मे कहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो किया तो पीएम कर रहे है भारत तोड़ो इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि पहले कौन सा भारत टूटा हुआ था, जो राहुल गांधी की चहलकदमी करने से कुछ फर्क आ गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी दुकान से नफरत का सामान बेचती आई है। इनका पुराना इतिहास रहा है । इनके वरिष्ठ नेताओं ने 1947 मे भारत के दो टुकड़े करवाकर लाखों लोगो का कत्लेआम करवाया। उन्होंने कहा कि 1984 मे इन्होने सिख दंगों पर राजनीती की लगभग 3400 लोगो को मार दिया।  विज ने कहा कि कांग्रेस को अंग्रेज जाते हुए घुड़की दे गए थे कि बांटो और राज करो।  भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि नूंह में हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही है सरकार।  इस पर अनिल विज ने हुड़्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कब कहा कि हम भाग रहे हैं विज ने खुलासा करते हुए कहा कि अब जल्दी ही नूंह हिंसा का सच लोगों के सामने आएगा। तब हुड़्डा साहेब को छुपने की जगह नहीं मिलेगी।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि हर बार संकट आने पर प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते है। इस केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कांग्रेस गई तो देश 10वें नंबर पर थे। आज 5वें स्थान पर है और प्रधानमंत्री का ये वायदा है कि अगले पांच सालों मे विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में भारत आ जाएगा । NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि स्थिर सरकार देने की बात करने वाली भाजपा खुद राज्य सरकारों को गिरा देती है इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि वैसे तो जो समाचार आ रहे है उससे तो यही लग रहा है कि उनका खुद मन डावाडोल हो रहा है और ये कई बार उठकपटक कर भी चुके है इसलिए इनके बयान पर निगाहे कही निशाना कहीं । 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK