Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

नूंह, गुरुग्राम, सोहना और मानेसर में हुई हिंसा के साजिशकर्ता हरियाणा की 'सत्ता की शहतीर' पर विराजमान - सुरजेवाला

नूंह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर तंज कसा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 02nd 2023 04:17 PM
नूंह, गुरुग्राम, सोहना और मानेसर में हुई हिंसा के साजिशकर्ता हरियाणा की 'सत्ता की शहतीर' पर विराजमान - सुरजेवाला

नूंह, गुरुग्राम, सोहना और मानेसर में हुई हिंसा के साजिशकर्ता हरियाणा की 'सत्ता की शहतीर' पर विराजमान - सुरजेवाला

ब्यूरो :  नूंह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर तंज कसा है।  उन्होंने BJP सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं । सुरजेवाला का कहना है कि हरियाणा की हिंसा में भाजपा-जजपा सरकार की प्रायोजित साजिश की बू आ रही है।  


प्रदेश की जनता खट्टर-दुष्यंत सरकार से 5 सवालों के जवाब चाहती है 

1. सीएम के पास लोकल इंटेलिजेंसी की रिपोर्ट थी कि दंगे होंगे, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?

2.   जब पता था कि दंगे होने वाले हैं तो पुलिस की जगह रैपिड एक्शन फोर्स क्यों नहीं तैनात की गई ?

3. ऐसी संवेदनशील स्थिति में नूंह एसपी की छुट्टी मंजूरी देकर पड़ोस के एसपी को चार्ज क्यों दिया गया ? जब पता था कि दंगे होने वाले हैं तो बड़े अधिकारियों को वहां क्यों नहीं भेजा गया ? आमजन की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए ?


4. गुरुग्राम के एमपी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी स्वीकार किया कि धार्मिक जुलूस में हथियार क्यों ले जाने दिए गए ? इस तरह दूसरे पक्ष को क्यों पत्थर इकट्ठे करने दिया गया ?

5.  हिंसा पर जांच एजेंसियों की बिना रिपोर्ट आए ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा हत्यारोपी मोनू मानेसर को क्लीन चिट देना बेहद गैर जिम्मेदाराना ।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK