Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में 1150 नए मामले, 4 की हुई मौत, एक्टिव केस 11000 से अधिक
देश में कोरोना (Coronavirus) के 1,150 नए मामले सामने आए. वहीं 4 लोगों की कोरोना (Corona death) से मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से कुल मौतें 521751 हो गई हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 192 मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद से वर्तमान में एक्टिव केस (Active Case In India) कुल 11,558 हो गए हैं। वहीं 954 लोग कोरोना से ठीक हुए है. देश में एक्टिव रेट 0.03 फीसदी हो गया है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 98.76 फीसदी तो वहीं मृत्यु दर 1.21 फीसदी दर्ज किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 461 नए मामले दर्ज किए गए, जो इसके एक दिन पहले तक 366 थे। दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर शनिवार को 5.33% तक पहुंच गई। शुक्रवार तक सकारात्मकता दर 3.95% थी. दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शहर में 1262 सक्रिय मामले हैं। कुल 772 कोविड पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि संदिग्ध कोविड पॉजिटिव रोगियों सहित 59 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अबतक 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 12 लाख 56 हजार 533 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 186 करोड़ 51 लाख 53 हजार 593 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,49,97,605) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।