Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब को देने का प्रस्ताव पास किया जाना हरियाणा के हितों पर कुठाराघात: अभय सिंह चौटाला

Written by  Vinod Kumar -- April 01st 2022 05:54 PM
पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब को देने का प्रस्ताव पास किया जाना हरियाणा के हितों पर कुठाराघात: अभय सिंह चौटाला

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब को देने का प्रस्ताव पास किया जाना हरियाणा के हितों पर कुठाराघात: अभय सिंह चौटाला

आज पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब के हवाले किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के हितों पर कुठाराघात बाताया है। इस प्रस्ताव की इनेलो पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अभय सिंह ने कहा कि पंजाब हरियाणा को छोटा भाई कहता है, लेकिन जब भी हरियाणा के हितों की बात आती है तो बीजेपी, कांग्रेस औऱ अब आम आदमी पार्टी सभी एक होकर हरियाणा के हितों पर कुठाराघात करती हैं। हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी तब हमारे प्रयासों से एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हरियाणा के हक में आया था तब पंजाब में अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार थी उस समय भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने के बजाय पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर उस निर्णय का विरोध किया गया और पंजाब के हिस्से की एसवाईएल नहर को मिट्टी से भर दिया गया था। [caption id="attachment_465126" align="alignnone" width="1200"] फाइल फोटो।[/caption] इनेलो पार्टी ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिले उसके लिए एक साल सडक़ों पर उतर कर आंदोलन किया था। उसके बाद पंजाब में कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आई, उन्होंने भी विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर जितनी भी वाटर ट्रीटी हुई थी सभी निरस्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय शाह कमीशन का गठन किया गया था जिसमें यह साफ-साफ कहा गया था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है और अगर चंडीगढ़ पंजाब को दिया जाता है तो 109 हिंदी भाषी गांव हरियाणा को दिए जाएंगे। [caption id="attachment_460980" align="alignnone" width="696"]Abhay Chautala on Farmers Protest फाइल फोटो[/caption] इसी संदर्भ में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत प्रधानमंत्री से मिलकर एसवाईएल पर अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए और साथ ही तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल पर एक प्रस्ताव पास करना चाहिए कि चंडीगढ़ मुद्दे पर शाह कमीशन की रिपोर्ट और एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो हरियाणा के पक्ष में आया हुआ है, दोनों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। [caption id="attachment_615666" align="alignnone" width="1138"]INLD, abhay singh chautala, Chandigarh, Punjab haryana अभय सिंह चौटाला का सीएम को लिखा पत्र[/caption] हरियाणा की सरकार ऐसा करती है तो इनेलो पार्टी हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल के मामले में उनके साथ खड़ी होगी और अगर हरियाणा की भाजपा सरकार इस मुद्दे को नहीं उठाती है तो इनेलो पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी।


Top News view more...

Latest News view more...