Advertisment

जींद उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, कृष्ण मिड्ढा की 12935 मतों से जीत

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
जींद उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, कृष्ण मिड्ढा की 12935 मतों से जीत
Advertisment
जींद। उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई गई। मतगणना का काम 13 राउंड में पूरा कर लिया गया जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने जीत दर्ज की है।
Advertisment
3:02 बजे, फाइनल परिणाम बीजेपी - 50556 जेजेपी - 37631 बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा की जीत - 12935 2:42 बजे, 12वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। इसमें बीजेपी को 1950, जेजेपी को 4337 और कांग्रेस को 2081 मत मिले हैं। इस राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार 13579 वोट की लीड लेकर आगे चल रहे हैं।
Advertisment
2:20 बजे, 11वें राउंड में किसे कितने मत मिले बीजेपी - 4192 जेजेपी - 4110 कांग्रेस - 2020 LSP - 494 इनेलो - 284 बीजेपी उम्मीदवार की लीड - 15960 2:07 बजे, दसवें राउंड की मतगणना में भाजपा को 5169, जेजेपी को 1521, कांग्रेस को 1815 वोट मिले हैं। इस राउंड के बीद बीजेपी उम्मीदवार की लीड 15878 वोट हो गई है। 1:58 बजे, 9वें राउंड में बीजेपी को 5381, जेजेपी को 2455, कांग्रेस को 2043, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को 2105 और इनेलो को 192 मत मिले हैं। इस राउंड के बाद बीजेपी 12236 मतों से लीड कर रही है।
Advertisment
1:47 बजे, 8वें राउंड की गिनती खत्म, अभी तक बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा को मिले 32180 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को 13733 और जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को मिले 22879 वोट। अभी भी 9855 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं बीजेपी उम्मीदवार। 1:39 बजे, विरोध के बाद फिर शुरू हुई 8वें राउंड की मतगणना। इस राउंड में जेजेपी उम्मीदवार आगे हैं। 1:20 बजे, हंगामे के बाद पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
Advertisment
12:36 बजे, काउंटिंग एजेंट द्वारा हल्ला मचाने के बाद काउंटिंग रुकी। ईवीएम के नम्बर मैच न होने के चलते काउंटिंग सेंटर पर हूटिंग हो रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि ईवीएम मशीनों को बदला गया है। 12: 19 बजे, सातवें राउंड के बाद बीजेपी करीब 10000 हजार वोटों से आगे। हालांकि इस राउंड में जेजेपी को कुछ बढ़त मिली है।
Advertisment
11:58 बजे, छठे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढा 10040 मतों से आगे है। छठे राउंड तक किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, यहां देखें भाजपा 26412 जजपा 16306 कांग्रेस 10037 इनेलो 2135 एलएसपी 7950 11:19 बजे, पांचवे राउंड की गिनती में बीजेपी को करीब साढ़े पांच हजार की लीड मिल रही है। पांचवे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 5571, जेजेपी को 1872 और कांग्रेस को 1191 मत पड़े हैं। CM Khattar शहरी क्षेत्र में लीड लेकर जीत हासिल करेंगे : मनोहर लाल
Advertisment
उधर पंचकूला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद उपचुनाव पर कहा है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि जींद में ज्यादा एरिया शहरी है, ग्रामीण कम, हम शहरी क्षेत्र में लीड कर जीत हासिल करेंगे।
10:58, पांचवें राउंड की गिनती शुरू हो गई है। Counting उपचुनाव के चौथे राउंड की काउंटिंग की रिपोर्ट
Advertisment
10:56 बजे, चौथे राउंड का काउंटिंग खत्म हो गई है। इस राउंड में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा को 6131, जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को 2217 और कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को 1801 पड़े हैं। इस राउंड में बीजेपी को लीड मिली है। चौथे राउंड के बाद BJP के प्रत्याशी को कुल 15481, JJP के प्रत्याशी को 13443, कांग्रेस को 7614, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को 3160 और इनेलो को 2014 वोट मिले हैं। 10: 51 बजे, चौथे राउंड की मतगणना जारी है। चौथे राउंड में बीजेपी करीब 2038 वोटों की लीड से आगे चल रही है। 10:45 बजे, जींद उपचुनाव में 13 उम्मीदवारों से आगे नोटा चल रहा है। तीन राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद नोटा प्रत्याशियों की सूची में नौवें नंबर पर काबिज है। नोटा को कुल 54 वोट मिले हैं, जबकि 13 प्रत्याशियों को इससे कम वोट मिल पाए हैं। 10: 40 बजे, तीसरे राउंड तक की कुल मतगणना में JJP को 11226 पड़े हैं। बीजेपी को 9350, कांग्रेस को 5813, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को 2649 और इनेलो को 1760 पड़े हैं। 10:36 बजे, तीसरा राउंड में जेजेपी 3334 वोट लेकर आगे चल रही है। इस राउंड में बीजेपी को 2796 और कांग्रेस को 1890 मत पड़े हैं। इस समय दिग्विजय की टोटल लीड 1876 है। 10:28 बजे, तीसरे राउंड की मतगणना जारी है। थोड़ी देर में इसका नतीजा आ जाएगा। 20 गांवों के नतीजे अभी तक दो राउंड में आए गए हैं। जींद विधानसभा में कुल 36 गांव है। चौथे राउंड में स्थिति क्लीयर होगी क्योंकि चौथे राउंड में शहर की EVM खुलेगी।  10: 25 बजे, निर्दलीय उम्मीदवार ने गिनती से बाहर आकर हंगामा किया। धर्मबीर चोटीवाला ने आरोप लगाए कि उसका मोबाइल जब्त कर लिया जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के मोबाइल अंदर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को जितवाने के लिए साजिश रची जा रही है। Election निर्दलीय उम्मीदवार ने गिनती से बाहर आकर हंगामा किया। 10:20 बजे, दोनों राउंड की मतगणना को जोड़कर देखें तो चुनाव परिणाम अभी तक इस तरह से है। बीजेपी उम्मीदवार, कृष्ण मिड्ढा- 6554, कांग्रेस उम्मीदवार, रणदीप सुरजेवाला- 3923, जेजेपी उम्मीदवार, दिग्विजय चौटाला- 7892, इनेलो उम्मीदवार उम्मेद सिंह रेढू- 1365, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी- 1758, JJP की कुल बढ़त 1338 10:00 बजे, नोटा को भी 25 वोट मिले हैं। 9:50 बजे, दूसरे राउंड का गिनती में भी दिग्विजय चौटाला 534 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती का रिजल्ट 1. डॉ. कृष्ण मिड्ढा, भाजपा-3719 2. रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस-1754 3. दिग्विजय चौटाला, जेजेपी- 4253 4. विनोद आश्री, लोसपा-1051 5. उमेद रेढू, इनलो -373 9:30 बजे, दूसरे राउंड की काउंटिंग जारी है। Counting 9: 20 बजे, पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। पहले राउंड में जेजेपी समर्थित दिग्विजय चौटाला 3639 वोट लेकर करीब 804 वोटों की लीड के साथ आगे चल रहे हैं। डॉ. कृष्ण मिड्ढा 2835 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 2169 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है और इनेलो के उमेद रेढू 992 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है। यह भी पढ़ेंजींद उपचुनाव के नतीजों का हरियाणा की राजनीति पर इंपैक्ट
-
bjp congress result inld jind jind-news ptc-news-haryana jjp jind-election-result counting bypoll winner-in-jind who-win-in-jind
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment