Advertisment

दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला

author-image
Arvind Kumar
New Update
दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला
Advertisment
जींद। जींद में उचाना क्षेत्र की चहल खाप, दाहड़न खाप और थुआ तपा व् इलाके की हुई
Advertisment
महा पंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है। महा पंचायत ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है। publive-image
Advertisment
Khap Meeting Jind दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला "अगर ये नेता क्षेत्र में आते हैं तो इन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। इन नेताओं से कोई बातचीत नहीं करेगा और इन्हें क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। यह बैना उचाना क्षेत्र में रहेगा।" publive-image यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत यह भी पढ़ें- 
Advertisment
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’ Khap Meeting Jind दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला साथ ही किसानों के खिलाफ टिप्पणी करने वाली कंगना रणौत व् जेपी दलाल के खिलाफ भी यही फैसला लिया गया है। आपको बता दें की हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इसी उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का संसदीय क्षेत्र हिसार भी इस क्षेत्र से जुड़ा है। publive-image Khap Meeting Jind दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़े ना होने पर इन नेताओं का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया गया है। किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। -
jind-mahapanchayat bjp-mp-brijender-singh deputy-cm-dushayant-chauatala hukka-pani khap-meeting-jind
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment