Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

india covid update: हफ्ते भर में डबल हो गए कोरोना के मामले, इन राज्यों में बिगड़ सकती है स्थिति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 25th 2022 10:43 AM -- Updated: April 25th 2022 03:27 PM
india covid update: हफ्ते भर में डबल हो गए कोरोना के मामले, इन राज्यों में बिगड़ सकती है स्थिति

india covid update: हफ्ते भर में डबल हो गए कोरोना के मामले, इन राज्यों में बिगड़ सकती है स्थिति

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले हफ्ते तक सिर्फ तीन राज्यों में ही कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन अब लगभग 12 राज्यों में कोरोना वायरस के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को एकबार फिर सावधान होने की जरूरत हैं। सोमवार (25 अप्रैल) के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ने सोमवार सुबह 24 घंटों में 2,541 कोविड-19 के केस दर्ज किए हैं। जो पिछले दिन रविवार को दर्ज किए गए 2,593 संक्रमण केसों से मामूली कम हैं। सोमवार (25 अप्रैल) को जहां 2541 कोविड केस दर्ज किए गए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 1,862 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 44 लोग की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 पर्सेंट है। तो वहीं कोविड से ठीक होने की स्वास्थ्य दर 98.75 पर्सेंट है। इन आकंड़ों की अगर मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 794 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। corona cases, covid update, covid-19, india covid update, corona vaccination कोविड की खराब होती स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में मामलों की संख्‍या पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। 18-24 अप्रैल के बीच भारत में 15,700 कोरोना केस दर्ज हुए। इससे पहले वाले सप्‍ताह में 8,050 केस आए थे मतलब इस हफ्ते 95% केस बढ़े। इनमें दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा मामले आए। 11 हफ्तों तक लगातार केस घटने के बाद पिछले दो हफ्तों से मामले बढ़ रहे हैं। Covid-19: India logs 1,086 new cases, 71 deaths in 24 hours हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को सरकार ने अलर्ट पर रखा है. क्योंकि इन राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश- रविवार को यूपी में 213 नए केस मिले हैं। हिमाचल प्रदेश- यहां शनिवार को 1150 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से 75 लोग पॉजिटिव निकले, जबकि रविवार को 385 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए उनमें से 74 लोगों पॉजिटिव पाए गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK