AAP को पंजाब में मिली जीत के बाद भेड़चाल चलने लगे हैं लोग, छह महीने में सच्चाई आ जाएगी सामने: नैना चौटाला
चरखी दादरी/प्रदीप साहू: नैना चौटाला दादरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने गांव घसोला में क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला की अध्यक्षता में खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं और लोगों के बारे में अपनी राय रखी। नैना चौटाला ने कहा कि पंजाब में जीत के बाद भेड़चाल की तरह लोगों में आप पार्टी को लेकर उतावलापन है। लोग भविष्य की बजाए उतावलेपन की ओर बढ़ रहे हैं। आने वाले 6 महीने में आप पार्टी की सच्चाई सामने आ जाएगी। तब लोगों को समझ आएगा कि इनका कोई वर्चस्व नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिक बाहुल्य इस क्षेत्र में लोगों की मांग अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकारी स्कूलों के नाम अमर शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की थी। उसी अनुरूप सात सरकारी स्कूलों के अमर शहीदों के नामांकरण करने की शुरूआत की है। जल्द ही प्रदेश के काफी सरकारी स्कूलों के नाम अमर शहीदों के नाम होंगे। नैना ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि जजपा संरक्षक अजय चौटाला की इस कर्मभूमि पर इस क्षेत्र को पिछड़ेपन से दूर करने के लिए कोशिश की जा रही है। सरकार के तीन वर्ष के बचे कार्यकाल में बेहतर विकास करवाया जाएगा। नैना चौटाला ने कहा कि स्व. देवीलाल द्वारा शुरू की गई पेंशन को गठबंधन सरकार में लगातार बढ़ाया जा रहा है और आने वाले समय में बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन दी जाएगी।