Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

AAP को पंजाब में मिली जीत के बाद भेड़चाल चलने लगे हैं लोग, छह महीने में सच्चाई आ जाएगी सामने: नैना चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 11th 2022 02:28 PM
AAP को पंजाब में मिली जीत के बाद भेड़चाल चलने लगे हैं लोग, छह महीने में सच्चाई आ जाएगी सामने: नैना चौटाला

AAP को पंजाब में मिली जीत के बाद भेड़चाल चलने लगे हैं लोग, छह महीने में सच्चाई आ जाएगी सामने: नैना चौटाला

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: नैना चौटाला दादरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने गांव घसोला में क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला की अध्यक्षता में खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं और लोगों के बारे में अपनी राय रखी। नैना चौटाला ने कहा कि पंजाब में जीत के बाद भेड़चाल की तरह लोगों में आप पार्टी को लेकर उतावलापन है। लोग भविष्य की बजाए उतावलेपन की ओर बढ़ रहे हैं। आने वाले 6 महीने में आप पार्टी की सच्चाई सामने आ जाएगी। तब लोगों को समझ आएगा कि इनका कोई वर्चस्व नहीं है। Naina Chautala targeted, Aam Aadmi Party, JJP, AAP, Charkhi Dadri, haryana इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिक बाहुल्य इस क्षेत्र में लोगों की मांग अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकारी स्कूलों के नाम अमर शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की थी। उसी अनुरूप सात सरकारी स्कूलों के अमर शहीदों के नामांकरण करने की शुरूआत की है। जल्द ही प्रदेश के काफी सरकारी स्कूलों के नाम अमर शहीदों के नाम होंगे। Naina Chautala targeted, Aam Aadmi Party, JJP, AAP, Charkhi Dadri, haryana नैना ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि जजपा संरक्षक अजय चौटाला की इस कर्मभूमि पर इस क्षेत्र को पिछड़ेपन से दूर करने के लिए कोशिश की जा रही है। सरकार के तीन वर्ष के बचे कार्यकाल में बेहतर विकास करवाया जाएगा। Naina Chautala targeted, Aam Aadmi Party, JJP, AAP, Charkhi Dadri, haryana नैना चौटाला ने कहा कि स्व. देवीलाल द्वारा शुरू की गई पेंशन को गठबंधन सरकार में लगातार बढ़ाया जा रहा है और आने वाले समय में बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन दी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK