Advertisment

ममता के गढ़ में गरजे मोदी, बोले- इस बार लोगों ने 'दीदी' को समझाने की ठान ली है

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
ममता के गढ़ में गरजे मोदी, बोले- इस बार लोगों ने 'दीदी' को समझाने की ठान ली है
Advertisment
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बनियादपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।
Advertisment
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंदूसरे चरण का मतदान खत्म, छुटपुट हिंसक घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण रहा मतदान-
pm-narendra-modi ptc-news indian-politics loksabha-election-2019 modi-rally west-bengal-cm-mamta-banerjee
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment