Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

बेहतरीन Track Record के आधार पर पूरा हरियाणा भाजपा के साथ खड़ा: पीएम मोदी

Written by  Arvind Kumar -- September 08th 2019 01:22 PM -- Updated: September 08th 2019 02:04 PM
बेहतरीन Track Record के आधार पर पूरा हरियाणा भाजपा के साथ खड़ा: पीएम मोदी

बेहतरीन Track Record के आधार पर पूरा हरियाणा भाजपा के साथ खड़ा: पीएम मोदी

रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर रोहतक में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। उनके संबोधन की अपडेट्स।

  • LIVE अपडेट्स
यहां मुख्यमंत्री वो बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय जयकार करें। पिछले 5 साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को: पीएम मोदी बीते 5 वर्षों में हरियाणा में किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार का जो खेल चलता था, वो भी बंद हो गया है। 5 वर्षों के ऐसे बेहतरीन Track Record के आधार पर ही पूरा हरियाणा आज भाजपा के पक्ष में खड़ा हुआ है: पीएम नरेन्द्र मोदी पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है। सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को खत्म किया गया है। इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है: पीएम मोदी [caption id="attachment_337711" align="aligncenter" width="700"]RALLY 3 (1) विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के संबोधन की LIVE अपडेट्स[/caption] लोकसभा चुनाव में आपने देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जनादेश दिया था। अब हरियाणा के भविष्य के लिए बीते 5 वर्षों की निरंतरता को आने वाले 5 वर्षों के लिए जारी रखने का एक और मौका आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है: पीएम नरेन्द्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के हर किसान परिवार को देने का हमने संकल्प लिया था। सरकार बनते ही इसे लागू कर दिया गया है। देशभर में अभी तक इस योजना के अंतर्गत 7 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिल चुका है: पीएम नरेन्द्र मोदी हमारी सरकार का एक और संकल्प है जिस पर बहुत बड़े पैमाने पर काम शुरु कर दिया गया है। वर्ष 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से पूरा देश एकजुट हो चुका है। हरियाणा भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है: पीएम नरेन्द्र मोदी यह भी पढ़ें : बराला का वार, बोले- धराशाही हो चुका है विपक्ष जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ। देर रात तक बैठकर सांसदों द्वारा नए कानूनों पर चर्चा की गई है: पीएम नरेन्द्र मोदी आप सबके अभूतपूर्व विश्वास के बल पर ही कृषि से लेकर राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े बड़े निर्णय सरकार ले पाई है। आतंकवाद से निपटने, मुस्लिम बहनों के अधिकारों की सुरक्षा और हमारे Health Sector की बेहतरी के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं। ये 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं। ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं: पीएम मोदी [caption id="attachment_337699" align="aligncenter" width="700"]rally 2 विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के संबोधन की LIVE अपडेट्स[/caption] मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही यहां की भाजपा सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है। यहां आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी तो चर्चा पूरे देश में हो रही है: पीएम नरेन्द्र मोदी आज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं। साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है। ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है: पीएम नरेन्द्र मोदी यह भी पढ़ेंरोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली  अभी थोड़ी देर पहले यहां लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी बीते 5 वर्ष में हरियाणा को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है। वर्तमान में हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है: पीएम नरेन्द्र मोदी विकास के रास्ते पर चलते हुए गरीब, पीड़ित, शोषित और वंचित की सेवा करते हुए जन विश्वास मिलता है। आज की ये सभा उस जन विश्वास पर एक और मोहर लगा रही है: पीएम नरेन्द्र मोदी मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ़ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है: पीएम नरेन्द्र मोदी रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं- पहला आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल जी को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनने का है: प्रधानमंत्री पिछले कुछ महीनों में मेरा तीसरी बार रोहतक आना हुआ है। पिछले साल चौधरी छोटू राम जी की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए आया था, फिर मई में आपको अपने काम का हिसाब देने आया और आज फिर आपके बीच में आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले तो लोकसभा चुनाव में भाजपा की झोली में हरियाणा की सारी सीटें भर देने के लिए आप सबका हृदय से धन्यवाद करता हूं। राजनीति के आज के युग में 55 से 60% तक वोट पाना अपने आप में जन जागरण और जनविश्वास का एक अनमोल अवसर है। यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दीं 10 सौगातें ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...