Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

पाकिस्तान में इमारन खान हो सकते हैं गिरफ्तार, आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 03rd 2022 12:17 PM
पाकिस्तान में इमारन खान हो सकते हैं गिरफ्तार, आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

पाकिस्तान में इमारन खान हो सकते हैं गिरफ्तार, आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

पाकिस्तान में आज इमरान खान सरकार की किस्मत का फैसला होना है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए पाक सांसदों का नेशनल असेंबली पहुंचना शुरू हो गया है। उधर, पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद ने आशंका जताई है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को बहुमत मिलता है तो इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं। वहीं, रविवार को विपक्ष ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ 100 ज्यादा विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भी संसद से हटा देना चाहिए। सड़कों पर निकलें लोग शनिवार शाम इमरान ने अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। उनके सवालों के जवाब दिए। मजे की बात यह है कि 11 फोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। नमाज का हवाला देते हुए कहा- या तो आप अच्छे के साथ होते हैं या बुरे के। न्यूट्रल कोई नहीं होता। अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे। हिंसा की आशंका अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के पहले या बाद में दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK