Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

रूस पर यू्क्रेन में कैमिकल हथियारों के इस्तेमाल का आरोप, ब्रिटेन ने शुरू की जांच

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 12th 2022 12:00 PM
रूस पर यू्क्रेन में कैमिकल हथियारों के इस्तेमाल का आरोप, ब्रिटेन ने शुरू की जांच

रूस पर यू्क्रेन में कैमिकल हथियारों के इस्तेमाल का आरोप, ब्रिटेन ने शुरू की जांच

यूक्रेन के मारियूपोल में रूसी सेना की तबाही जारी है। मारियूपोल के मेयर वादिम बोयचेन्को ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया है कि यहां रूसी सेना के हमलों में 10 हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि ये आंकड़ा 20 हजार के पार भी जा सकता है। इसी बीच यूक्रेन ने मारियूपोल में रूस पर केमिकल अटैक करने का आरोप भी लगाया है। लंदन इन खबरों की पुष्टि के लिए गहनता से जांच कर रहा है। ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का दावा किया है। ब्रिटेन का यह दावा यूक्रेन के सांसदों व कुछ अधिकारियों के आरोपों के बाद सामने आया है। Russia-Ukraine War: 20 killed, 28 injured in missile strike by Ukraine, says Russia यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेराश्चेन्को ने ट्वीट कर दावा किया है कि मारियूपोल में रूसी सेना ने केमिकल अटैक किया है। उन्होंने लिखा कि रूस ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी हैं और यूक्रेन अब भी हथियारों की मांग कर रहा है। Russia-Ukraine war: Airstrikes hit 'critical infrastructure' in Ukraine's Odesa वहीं, यूक्रेन की सांसद इवान्ना क्लिम्पश ने कहा कि रूस ने मारियुपोल में एक अज्ञात पदार्थ का इस्तेमाल किया था। इसके हमले के बाद लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगे और धीरे-धीरे उनकी सांसें थमने लगी। यह केमिकल हथियार ही थे। UN urges Russia, Ukraine to end war डोनेट्स्क के वरिष्ठ अलगाववादी अधिकारी एडुआर्ड बासुरिन ने दक्षिणी बंदरगाह शहर के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की संभावना की बात कही थी, जिसने हफ्तों तक रूसी बमबारी का विरोध किया था। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने सोमवार को उनके हवाले से कहा कि बासुरिन ने कहा कि घेराबंदी करने वाले बल रासायनिक सैनिकों की ओर रुख कर सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK