साक्षी महाराज का विवादित पोस्ट: कोल्ड ड्रिंक की पेटी और ओरिजिनल तीर कमान रखें लोग, पुलिस बचाने नहीं आएगी
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अक्सर विवादों में रहते हैं। उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर फ़ेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखा है। उन्होंने एक वर्ग विशेष की तस्वीर लगाकर विवादित पोस्ट की है। साक्षी महाराज ने अपनी नई फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आपकी गली-मोहल्ले, घर पर अचानक भीड़ आ जाए तो बचने के क्या उपाय हैं आपके पास, अगर नहीं हैं तो कुछ कर लीजिए। साक्षी महाराज ने फेसबुक पोस्ट में वर्ग विशेष को चिह्नित करते हुए घर में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और ओरिजिनल तीर कमान रखने की नसीहत दी है। उन्होंने पुलिस को कायर और डरपोक बताते हुए लिखा कि जब भीड़ आपके घरों में आएगी तो पुलिस खुद किसी दड़बे में छिप जाएगी। जब लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आएगी। जांच कमेटी में आकर मामला कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। ऐसे मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक की एक- दो पेटी और कुछ ओरिजिनल वाले तीर कमान हर घर में होने चाहिए। साक्षी महाराज के इस फेसबुक पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके थे और 900 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया था। इस पोस्ट को 675 लोगों ने शेयर भी किया था। खास बात है कि साक्षी महाराज का बयान ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर तनाव जारी है। हनुमान जयंती और रामनवमी के दौरान गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा की खबरें सामने आई थी। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब साक्षी महाराज अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आए हों। पहले भी उनके कई बयानों पर विवाद हो चुका है। जहांगीरपुरी हिंसा पर भी साक्षी के बयान पर विवाद हुआ था। उन्होंने पत्थरबाजी को पत्थर जिहाद का नाम दिया था। साक्षी महाराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर फेसबुक पर अपने अपडेट्स देते रहते हैं।