Advertisment

संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती

author-image
Arvind Kumar
New Update
संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती
Advertisment
गोहाना। हरियाणा के
Advertisment
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बरोदा हलके के विभिन्न गांवों के दौरे और जनसभाएं कर योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट मांगे। जनसभाओं में संदीप सिंह ने कहा कि मैदान में भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती फिर वह मैदान चाहे खेल का हो या फिर चुनाव का, योग्य खिलाड़ी ही मैदान में उतारा जाता है। publive-image
Advertisment
Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती बरोदा हलके के लिए योगेश्वर दत्त से ज्यादा योग्य कोई उम्मीदवार नहीं था और योगेश्वर दत्त की दिली इच्छा थी कि वह बरोदा हलके के लिए कुछ काम करें और उसके इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कमल के निशान वाले बटन को दबाकर योगेश्वर दत्त को विजयी बनाना होगा। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला
Advertisment
Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती संदीप सिंह ने कहा कि योगेश्वर दत्त जैसा ईमानदार व्यक्ति जिसने ओलंपिक में सिल्वर पदक विजेता की मृत्यु के बाद जब वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया तो उसका सिल्वर पदक योगेश्वर दत मिलना तय हुआ,लेकिन उसने उस पदक को ठुकरा दिया, ऐसा जिंदादिल व ईमानदार इंसान रिश्वत लेने की सोच भी नहीं सकता। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती योगेश्वर दत्त ने साथ में मिलने वाली पांच करोड़ रुपए की राशि को भी ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हरियाणा प्रदेश में केवल कुश्ती प्रचलित थी, लेकिन भाजपा सरकार ने अनेकों प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया है। हरियाणा का सौभाग्य है कि इस बार हरियाणा प्रदेश " खेलो इंडिया"को होस्ट करेगा। -
haryana-politics baroda-by-polls bjp-candidate-yogeshwar-dutt cabinet-minister-sandeep-singh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment