Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बच्चों को नकल के टिप्स दे रहा था स्कूल प्रबंधक, छात्र ने वीडिया बना लिया और फिर

Written by  Arvind Kumar -- February 20th 2020 05:45 PM
बच्चों को नकल के टिप्स दे रहा था स्कूल प्रबंधक, छात्र ने वीडिया बना लिया और फिर

बच्चों को नकल के टिप्स दे रहा था स्कूल प्रबंधक, छात्र ने वीडिया बना लिया और फिर

लखनऊ। परीक्षा का सीजन शुरू होने जा रहा है। परीक्षाओं को लेकर जहां छात्र दिन-रात तैयारी कर रहे हैं, वहीं कुछ स्कूल प्रबंधक इसके उलट बच्चों को नकल के टिप्स दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां पर नकल के टिप्स दे रहे स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल स्कूल प्रबंधक ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को कथित तौर पर नकल करने के टिप्स दिए थे। उन्होंने कहा था कि नंबर हासिल करने के लिए उत्तर पुस्तिका के साथ 100 रुपए का नोट रख लेना। ऐसे में अध्यापक आंख बंद करके आपको नंबर दे देगा। [caption id="attachment_390289" align="aligncenter" width="700"]School manager allegedly gives cheating tips to children ahead of exams बच्चों को नकल के टिप्स दे रहा था स्कूल प्रबंधक, छात्र ने वीडिया बना लिया और फिर[/caption] इस बीच किसी छात्र ने स्कूल प्रबंधक का वीडियो बना दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने नकल के टिप्स देने वाले स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरिवंश मेमेरियल इंटर कालेज के प्रबंधक प्रवीण मल्ल के रूप में हुई। यह भी पढ़ें: डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम वीडियो में स्कूल प्रबंधक कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘कोई भी सवाल मत छोड़िए। अगर आप सवाल का जवाब लिख रहे हैं तो 100 रुपए का नोट उत्तर पुस्तिका में रख दीजिए। ऐसे में अध्यापक आंख बंद करके आपको नंबर दे देगा। अगर चार नंबर के प्रश्न का आपने गलत उत्तर भी दे दिया तो शिक्षक आपको तीन नंबर दे देगा। आपमें से कोई फेल नहीं होगा।’’ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...