Thu, May 9, 2024
Whatsapp

अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की आज से होगी LIVE स्ट्रीमिंग, इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी बहस

Written by  Vinod Kumar -- September 27th 2022 12:56 PM
अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की आज से होगी LIVE स्ट्रीमिंग, इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी बहस

अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की आज से होगी LIVE स्ट्रीमिंग, इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी बहस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई लाइव दिखाई जाएगी। अब आम लोग भी सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की दलीलें और जजों की टिप्पणियों को सुन सकेंगे। आज से संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट अपने प्लेटफॉर्म पर सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। ऐसा पहली बार होगा कि हिंदोस्तान का हर आदमी घर बैठे कोर्ट की कार्रवाई लाइव देख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई http://webcast.gov.in/scindia/ लाइव देख सकता है। कार्यवाही को लोग अपने फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर देख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के समक्ष मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है। इन मामलों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण, महाराष्ट्र शिवसेना विवाद, दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था। सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में फुल कोर्ट की बैठक में यह फैसला लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इसका सीधा प्रसारण सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर वेबकास्ट के जरिए उपलब्ध होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि उसकी कार्यवाही के सीधे-प्रसारण के लिए उसका अपना प्लेटफॉर्म होगा। इसके लिए यूट्यूब का उपयोग अस्थायी तौर पर किया जाएगा। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष बीजेपी के पूर्व नेता केएन गोविंदाचार्य के वकील ने कहा था कि शीर्ष अदालत की कार्यवाही का कॉपीराइट यूट्यूब जैसे प्राइवेट प्लेटफॉर्म को नहीं सौंपा जा सकता है। मामले में सीजेआई ने कहा था कि यह शुरुआती चरण है। कार्यवाही के प्रसारण के लिए हमारा अपना एक प्लेटफॉर्म होगा। हम कॉपीराइट मुद्दे का का ध्यान रखेंगे। पीठ ने गोविंदाचार्य की अंतरिम याचिका पर सुनवाई के लिये 17 अक्टूबर की तारीख तय की है। बता दें कि 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की पीठ ने यौन अपराधों और वैवाहिक विवादों से जुड़े संवेदनशील मामलों को छोड़कर शीर्ष अदालत में सुनवाई की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में लाइव-स्ट्रीमिंग को व्यवहार में नहीं अपनाया गया है, लेकिन कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा समेत कई हाईकोर्ट अपने संबंधित आधिकारिक यूट्यूब पर सुनवाई का सीधा प्रसारण कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...