Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

NH पर सफर हुआ महंगा: आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू, जानिए किस वाहन से कितना वसूला जाएगा टोल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 01st 2022 02:29 PM
NH पर सफर हुआ महंगा: आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू, जानिए किस वाहन से कितना वसूला जाएगा टोल

NH पर सफर हुआ महंगा: आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू, जानिए किस वाहन से कितना वसूला जाएगा टोल

अब लोगों पर महंगाई की डबल मार पड़ना शुरू हो चुकी है। पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने लोगों के सफर को और ज्यादा महंगा बना दिया है। गौरतलब है कि आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है। NHAI ने टोल टैक्स में 10 रुपये से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। टोल से गुजरने वाले हल्के वाहनों को पहले के मुकाबले 10 रुपये और भारी कमर्शियल वाहनों को पहले के मुकाबले 65 रुपये ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। सरकार के टोल टैक्स बढ़ाए जाने के फैसले को शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू कर दिया है। इसका सीधा असर सामान के ट्रांसपोर्टेशन और कार सवारों पर पड़ेगा जो एक शहर से दूसरे शहर आमतौर पर ट्रैवल करते रहते हैं। इस टोल पर 14 फीसदी बढ़ा टैक्‍स दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula toll plaza) पर टैक्‍स में 14 फीसदी तक बड़ा इजाफा किया गया है। इसके अलावा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेस-वे पर भी टोल की दरें आज से 9 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ गई हैं। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से बस, ट्रक जैसे बड़े कॉमर्शियल वाहनों को 205 रुपये के बजाए 235 रुपये प्रति ट्रिप का टोल टैक्‍स देना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक, खेड़की दौला टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं, जिन शुक्रवार से नया टोल टैक्‍स लागू हो गया है। टोल प्‍लाजा प्रबंधन ने बताया है कि रोजाना वसूले जाने वाले टैक्‍स के साथ टोल के मासिक किराये में भी वृद्धि की गई है। लाडोवाल में एक सितंबर से बढ़ेगा मूल्य पंजाब में कुल 11 टोल प्लाजा हैं। इनमें लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक अप्रैल के बजाय एक सितंबर से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। अन्य 10 में गुरुवार की आधी रात से बढ़ी हुई दरें देनी होंगी। पंजाब में एक लाइन कैश टोल देने के लिए अभी रखी जाएगी। हालांकि बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा। NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली को जोड़ने वाले राजमार्गों पर, टोल की कीमत चौपहिया वाहनों के लिए बढ़ाई गई है। 1 अप्रैल से ओवरसाइज़ वाहनों को 65 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जींद में खटकड़ टोल प्लाजा की दरें 10 से 55 रुपये तक बढ़ गई हैं। हिमाचल के सोलन में बने सनवारा टोल प्लाजा पर कार-जीप का एक तरफ का शुल्क 55 रुपये था, जोकि 65 रुपये हो गया है। डबल फेयर 85 रुपये वसूला जाता था, जो 95 रुपये हो गया। इसके साथ ही हल्के व्यवसायिक वाहनों, हल्के मालवाहकों और मिनी बस के लिए 90 रुपये की जगह टोल पहली अप्रैल से 105 रुपये हो गया है। इ सी तरह से टोल की नई दरें बस-ट्रक (टू एक्सेल) 215 रुपये, थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों के लिए 235 रुपये, भारी निर्माण मशीनरी के लिए 340 रुपये और ओवरसीज्ड व्हीकल के 410 रुपये लिए जाएंगे। यहां फास्टैग से टोल लगता है। लेकिन फास्टैग न होने की स्थिति में दोगुना टोल वसूला जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK